वाराणसी: जिले में रोहनिया-ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित मोहनसराय, बैरवन करनाडाडी, मिल्की चक के प्रभावित किसान वीडीए के ड्रोन कैमरे की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. किसानों ने वीडीए से मांग की थी कि वह किसानों के बीच में आकर बात करें इसके बाद ही कोई कार्रवाई करें.
वाराणसी: वीडीए के खिलाफ आक्रोशित हुए किसान, कहा- अब होगी आर-पार की लड़ाई
वाराणसी में रोहनिया-ट्रांसपोर्ट नगर मामले में किसानों ने वीडीए से मांग की थी कि वह किसानों के बीच में आकर बात करें, इसके बाद ही कोई कार्रवाई करें. मिलने का समय बताकर भी जब वीडीए के अधिकारी किसानों से मिलने नहीं पहुंचे तो किसान उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
वीडीए के अधिकारियों ने अध्यक्ष राधारमण मिश्रा को फोन के माध्यम से सूचित किया था कि बुधवार को वह किसानों से बातचीत करने के लिए आ रहे हैं. यह खबर मिलते ही किसान अपने खेतों से निकलकर बैरवन गेट पर पहुंच गए. काफी संख्या में किसान उत्सुक थे कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में अधिकारियों से कोई बात कर किसी निर्णय की स्थिति पर पहुंचेंगे, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी वीडीए के अधिकारी नहीं आए. घटना से नाराज किसान वीडीए के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनका आरोप है कि 1998 से आज तक वीडिए ने किसानों को छलने का काम किया है.
किसानों ने कहा कि वह अब एकजुट हैं और किसी भी कीमत पर अपनी जमीन पर वीडीए को कदम नहीं रखने देंगे. किसान निर्णय लेते हैं कि वह अपने खेतों में निगरानी करते हुए वीडीए के किसी कार्रवाई को सफल नहीं होने देंगे. यदि वीडीए किसानों के साथ कोई जोर जबरदस्ती करते हैं तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, लेकिन अपनी जमीन एक इंच भी उन्हें लेने नहीं देंगे.