उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और राजस्व विभाग का किसानों ने किया विरोध, जानें क्या था मामला - revenue Department

वाराणसी के एग्रो पार्क पर जमीन का सीमांकन करने पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया. इसके बाद किसान नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों अधिकारी अमूल के लिए आवंटित जमीन पर सीमांकन करने के लिए पहुचे थे. इसकी सूचना किसानों को मिलते ही वे भी मौके पर पहुंच गए.

किसान नेता को किया गया गिरफ्तार
किसान नेता को किया गया गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 1:51 PM IST

वाराणसी : जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव एग्रो पार्क के पूर्वी छोर पर जमीन का सीमांकन करने के लिए एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश और तहसीलदार रामनाथ पहुंचे थे. इनके साथ राजस्व विभाग के कई लेखपाल और पुलिस फोर्स भी था. इस दौरान प्रशासन को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया. पुलिस ने विरोध का नेतृत्व कर रहे किसान नेता धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस बात से नाराज किसान आक्रोशित हो गए और फूलपुर थाने के सामने धरने पर बैठ गए.

नेता की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे किसान.

किसानों ने थाने के सामने दिया धरना

जमीन सीमांकन का विरोध का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह कर रहे थे. इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस पर किसान आक्रोशित हो गए. पुलिस धनंजय सिंह को जीप में लेकर जाने लगी तो किसान जीप के पीछे-पीछे थाने तक आ गए. इसके बाद किसानों ने थाने के सामने बैठ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, धनंजय सिंह को रिहा करो के नारे लगाने शुरू कर दिये. किसानों के धरने की जानकारी होने पर कांग्रेस के नेता भी मौके पर पहुंच गए.

प्रशासन और किसान की वार्ता रही असफल

किसानों के धरना देने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान एडीएम रणविजय सिंह, एसपीआरए विनय कुमार सिंह ने धरना समाप्त कराने के लिए किसानों के साथ वार्ता का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास विफल रहा. किसानों ने मांग की कि किसान नेता धनंजय सिंह को रिहा करने के साथ किया जाए. कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन रहे. कोर्ट के निर्णय के बाद ही सीमांकन पर कब्जा किया जाए. विरोध को देखते हुए सिंधोरा, बड़ागांव पुलिस भी तैनात कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details