वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Varanasi Airport Expansion) को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है. अब तक 23 किसानों ने एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए एक एकड़ जमीन का बैनामा किया है. एयरपोर्ट के रनवे विस्तार और टर्मिनल भवन के चिन्हित जमीन को खरीदने के लिए सरकार ने 550 करोड रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है. जिसके बाद अब नवंबर 2023 तक 5932 किसानों से विस्तारीकरण के लिए चिन्हित की गई 290 एकड़ जमीन का बैनामा पूरा करने का टारगेट विभाग ने रखा है. किसानों से जमीन लेने के बाद दिसंबर में भारतीय विमान पाटन प्राधिकरण को या सुपुर्द किया जाएगा. जिसे लेकर तैयारियां तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं. प्रशासन ने सहमति के आधार पर किसानों से बैनामा लेना शुरू कर दिया है.
वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के साथ टर्मिनल भवन के लिए किसानों की जमीन लेने का काम हुआ शुरू
वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार (Lal Bahadur Shastri International Airport in Varanasi) करने के लिए किसानों की जमीन लेने का काम हुआ शुरू हो गया है. अब तक 23 किसान अपनी जमीन दे चुके हैं.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 11:06 AM IST