उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन का कर रहे बेसब्री से इंतजार : अनिल राजभर - narendra modi varanasi visit schedule

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही वाराणसी की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री के संभावित वाराणसी दौरे को लेकर यहां के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

किसान प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन का कर रहे बेसब्री से इंतजार
किसान प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन का कर रहे बेसब्री से इंतजार

By

Published : Jul 10, 2021, 10:00 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी वाराणसी दौरा बेहद खास रहने वाला है. जहां प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, वहीं काशीवासियों को हर बार की तरह इस बार भी कई विकास योजनाओं की सौगात दे सकते हैं. जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.

इस संबंध में शुक्रवार को सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने मंत्री मंडल का विस्तार किया, नौजवानों को भागीदार बनाया, पिछड़ों को महत्व दिया और मां-बहनों का भी सम्मान बढ़ाया, उससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री को समाज के हर वर्ग की चिंता है.

किसान प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन का कर रहे बेसब्री से इंतजार : अनिल राजभर

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबका सम्मान-सबका साथ-सबका विकास का जो अभियान चला है, वह आगे बढ़ रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री जी काशी आते है तो काशी को ढेर सारा उपहार देकर जाते हैं. प्रकृति भी खुश होती है. मौसम भी खुसनुमा हो जाता है.

उन्होंने कहा कि काशी के विकास की परिकल्पना जो प्रधानमंत्री जी की है, उसे सार्थक करते हुए इस बार भी उनके आगमन पर कई कामों का लोकार्पण होना है. एक बार फिर कई उपहार प्रधानमंत्री काशी वासियों को देने वाले है. कई कामों का वह शिलान्यास करेंगे और कई की आधारशिला रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details