वाराणसी: रंगभरी एकादशी के मौके पर श्री प्रकाश सिंह नाम के किसान ने 5 फुट से भी लंबी लौकी बाबा विश्वनाथ के चरणों में अर्पित की. प्रकाश सिंह का दावा है कि उन्होंने जैविक खेती की मदद से 5 फीट से लंबी लौकी उगाई है. उन्होंने बताया कि मंदिर से निकलनेवाले फूलों की माला से तैयार खाद के कारण ही उनके खेत में 5 फुट से लंबी लौकी पैदा हुई है.
श्री प्रकाश सिंह काशी विश्वनाथ मंदिर में चढ़ने वाली बेलपत्र, फूल-माला से खाद तैयार करके उसका प्रयोग अपने खेतों में कर रहे हैं. जैविक खाद से उनके खेत में 5 से 7 फुट लंबी लौकी तैयार हुई, तो सबसे पहले उन्होंने लौकी को बाबा विश्वनाथ के चरणों में चढ़ाने अपने दोस्त के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे. अपने अनोखे प्रयोगों के लिए प्रख्यात श्रीप्रकाश सिंह को खेती के क्षेत्र में नए प्रयोग के लिए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित कर चुके हैं.