वाराणसी: लोकसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत पूर्वांचल के दौरे पर हैं. प्रयागराज, चंदौली के बाद वे वाराणसी पहुंचे थे. हालांकि, यहां पर उन्होंने कोई कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ाया. सिर्फ रात्रि विश्राम के बाद सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राजवीर सिंह और अन्य किसान नेता भी राकेश टिकैत के साथ मौजूद थे.
इसके पहले राकेश टिकैत ने मंगलवार को चंदौली में आयोजित मजदूर महापंचायत को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने लखनऊ में आयोजित होने वाली रैली में बड़ी संख्या में मजदूरों और किसानों से पहुंचने का आह्वान भी किया था. चंदौली में कार्यक्रम करने के बाद आज राकेश टिकैत वाराणसी पहुंचे थे.
इसे भी पढ़े-कार्तिक पूर्णिमा 2022: श्रद्धलुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, बौद्ध अनुयायी पहुंचे सारनाथ