वाराणसी:यूपी के मिर्जापुर जिले की रहने वाली एक किसान की बेटी अर्चना पटेल ने बीएचयू प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. इसके बाद वाराणसी के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति के लोगों ने छात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोक समिति के लोगों ने छात्रा अर्चना पटेल को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही टॉपर अर्चना पटेल को 11 सौ रुपये की सम्मान राशि भी दी गई.
450 में हासिल किए 347 अंक
बता दें कि छात्रा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रवेश परीक्षा 2020 में 450 अंक में 347 अंक हासिल कर बीएचयू प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की है. इसके बाद छात्रा को लोक समिति के लोगों ने सम्मानित किया. इसके साथ ही अर्चना के पिता रामजीत सिंह और पढ़ाई में उनका सहयोग करने वाले कामर्स नेशन यूट्यूब चैनल के निदेशक प्रभु नारायण पटेल, अध्यापक अमन खरे, प्रतीक श्रीवास्तव और संतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया.