वाराणसी:ख्याति प्राप्त तबला वादक पुंडलिक कृष्ण भागवत का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. पुंडलिक कृष्ण भागवत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मंच कला संकाय में वरिष्ठ तबला वादक थे. इसके साथ ही वह निजी स्कूलों में सिडबी और स्पिक मैके की ओर से आयोजित 5 दिन का वर्कशॉप कर रहे थे. शुक्रवार देर रात पुंडलिक रामरंग संगीत समारोह में तबला वादन किया था. इस कार्यक्रम में वह 3-4 घंटे तक रहे. इस दौरान भागवत ने कई युवा संगीतकारों के साथ संगत भी की थी. कार्यक्रम के बाद जब वह घर लौटे तो देर रात ही उन्हें दिल का दौरान पड़ गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिग्गजों के साथ दी थी एकल प्रस्तुति
बता दें कि पंडित पुंडलिक कृष्ण भागवत ने दिवंगत समता पीडी मिश्रा, पं. रामजी मिश्र आदि के साथ एकल प्रस्तुतियां दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मराठी नाटकों के लिए कुछ गाने भी लिखे हैं. इसके साथ ही वह वाराणसी में तबला वादन सिखाया करते थे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ ही वह बच्चों को भी तबला वादन सिखाते थे. जिन स्कूलों में वह तबला वादन सिखा रहे थे, वहां उनके निधन की खबर मिलने के बाद शोक व्याप्त है. स्कूलों में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. उनसे तबला सीखने वालों को काफी दुख पहुंचा है.