उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रस्तुति देने के बाद मशहूर तबला वादक की हार्ट अटैक से मौत, जानिए इनके बारे में... - कौन है पुंडलिक कृष्ण भागवत

मशहूर तबला वादक पुंडलिक कृष्ण भागवत का वाराणसी में निधन हो गया. भागवत को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 10:06 PM IST

वाराणसी:ख्याति प्राप्त तबला वादक पुंडलिक कृष्ण भागवत का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. पुंडलिक कृष्ण भागवत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मंच कला संकाय में वरिष्ठ तबला वादक थे. इसके साथ ही वह निजी स्कूलों में सिडबी और स्पिक मैके की ओर से आयोजित 5 दिन का वर्कशॉप कर रहे थे. शुक्रवार देर रात पुंडलिक रामरंग संगीत समारोह में तबला वादन किया था. इस कार्यक्रम में वह 3-4 घंटे तक रहे. इस दौरान भागवत ने कई युवा संगीतकारों के साथ संगत भी की थी. कार्यक्रम के बाद जब वह घर लौटे तो देर रात ही उन्हें दिल का दौरान पड़ गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दिग्गजों के साथ दी थी एकल प्रस्तुति
बता दें कि पंडित पुंडलिक कृष्ण भागवत ने दिवंगत समता पीडी मिश्रा, पं. रामजी मिश्र आदि के साथ एकल प्रस्तुतियां दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मराठी नाटकों के लिए कुछ गाने भी लिखे हैं. इसके साथ ही वह वाराणसी में तबला वादन सिखाया करते थे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ ही वह बच्चों को भी तबला वादन सिखाते थे. जिन स्कूलों में वह तबला वादन सिखा रहे थे, वहां उनके निधन की खबर मिलने के बाद शोक व्याप्त है. स्कूलों में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. उनसे तबला सीखने वालों को काफी दुख पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें-महात्मा गांधी और विनोबा भावे की विरासत पर चला बुलडोजर, सर्व सेवा संघ की 12 बिल्डिंग ध्वस्त

चार साल की उम्र में शुरू किया तबला वादन
बता दें कि पुंडलिक कृष्ण भागवत का जन्म नवंबर 1962 में हुआ था. 4 साल की उम्र से उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया था. उन्होंने ख्याति प्राप्त तबला वादक आशुतोष भट्टाचार्य के शिष्य लक्ष्मीकांत नाईक से तबला की दीक्षा ली थी. उनके तबला वादन को पहचान 1984 से मिली साल. इसी साल उन्होंने मंच पर अपने तबला वादन का हुनर लोगों को दिखाया था. पुंडलिक कृष्ण भागवत एक अच्छे हारमोनियम वादक भी थे. उन्होंने कुछ एमेरिटस तबला कलाकारों के साथ संगत की है.

इसे भी पढ़ें-सेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details