उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने कहा, 'काशी है हमारी आत्मा-हमारा दिल' - varanasi latest news

वाराणसी में प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह की भक्ति संगीत वीडियो ग्रुप के साथ श्री हनुमान चालीसा की शूटिंग चल रही. इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी तो हमारी आत्मा है-हमारा दिल है. काशी में हनुमान जी और भोलेनाथ सब एक ही ईश्वरीय रूप में विद्यमान है.

etv bharat
प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह

By

Published : Mar 29, 2022, 6:42 PM IST

वाराणसीः धर्म की नगरी काशी के चेत सिंह किले में घाट के पास आइटम ऑडियो की ओर से इंटरनेशनल आइकॉन संगीतकार सुखविंदर सिंह के साथ भक्ति संगीत वीडियो श्री हनुमान चालीसा की शूटिंग चल रही है. लगभग 9 मिनट की यह हनुमान चालीसा हनुमान जयंती पर लांच की जाएगी. वीडियो के फिल्मांकन के लिए प्रसिद्ध संगीतकार वाराणसी पहुंचे. संगीतकार सुखविंदर सिंह ने पारंपरिक ड्रेस पहनकर बनारस के घाटों को देखा और जमकर फोटोशूट करवाया. उन्होंने कहा कि बनारस में आध्यात्मिक शक्ति है जो कहीं और नहीं मिलती है.

प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह

संगीतकार, गीतकार सुखविंदर सिंह के आने वाले हनुमान चालीसा वीडियो की शूटिंग आध्यात्मिक राजधानी काशी में चल रही है. अंतरराष्ट्रीय गीत जय हो के लिए भी सुखविंदर सिंह को जाना जाता है. इसके लिए उन्होंने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अकादमी पुरस्कार जीता था. इसके अलावा उन्होंने उनके सबसे प्रसिद्ध गीतों में से एक छैय्यां-छैय्यां व चक दे इंडिया गीत भी गाया जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं. आध्यात्मिक नगरी काशी में हनुमान चालीसा संकट मोचन मंदिर नंदेश्वर घाट के सिंह किला और दशाश्वमेध घाट पर आरती के समय सूट किया गया.

पढ़ेंः 2 अप्रैल से हिंदू नव संवत्सर की शुरुआत, राजा होंगे शनि तो बृहस्पति मंत्री, देखिए इस वर्ष क्या होगा कहां...

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुखविंदर सिंह ने कहा कि तकरीबन यह पूरा गीत एक स्थान पर 10 मिनट तक चलेगा. आने वाले दिनों में और भक्ति गीत हम निकालेंगे. आज मुहूर्त था जो हनुमान चालीसा से शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि वाराणसी में हमारी आत्मा है-हमारा दिल है. काशी में हनुमान जी और भोलेनाथ सब एक ईश्वरीय रूप में विद्यमान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details