उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में नई तस्वीरों में सजेगा बनारस, देश-विदेश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर्स के कैमरे से दिखेगी मनोरम छठा

काशी में इस बार 16 से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी (Photo exhibition in Kashi) का आयोजन किया जाएगा. जहां फोटॉग्राफर अपने कैमरे में बनारस के सुंदर स्थानों के मनोरम दृष्यों को संजोएंगे. खींची गई तस्वीरों को पर्यटन विभाग अपने वेबसाइट के साथ बुकलेट पर भी साझा करेगा.

वाराणसी चित्र प्रदर्शनी पर पर्यटन उपनिदेशक..
वाराणसी चित्र प्रदर्शनी पर पर्यटन उपनिदेशक..

By

Published : Dec 22, 2022, 7:37 PM IST

वाराणसी चित्र प्रदर्शनी पर संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट

वाराणसीःबदलती काशी की नई तस्वीर को दुनिया के सामने रखने के लिए पर्यटन विभाग (Varanasi Tourism Department) ने अनोखा कदम उठाया है. इसके अंतर्गत नए साल में बनारस के कण-कण की तस्वीरों को संजोने के लिए देश और संघाई देशों (shanghai country) के प्रसिद्ध फोटॉग्राफर को काशी में आमंत्रित किया गया है. बड़ी बात यह है कि फोटोग्राफर अपने कैमरे में बनारस के सुंदर स्थानों को मनोरम दृष्यों को संजोएंगे. जो यहां की अलग-अलग खूबसूरत तस्वीरों के रूप में दिखेगी.

बता दें कि वाराणसी में काशी व पूर्वांचल की खूबसूरती को विश्व पटल के साथ देश में जन-जन तक पहुंचाने के लिए काशी में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने वाला है. जिसमे शंघाई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. ये प्रदर्शनी 16 से 18 फरवरी तक चलेगा. इनके द्वारा खींची गई तस्वीरों को पर्यटन विभाग अपने वेब साइट्स के साथ बुकलेट पर भी साझा करेगा. ताकि देश दुनिया के लोग बदलती काशी की नई तस्वीर की खूबसूरत को निहार सकें.

काशी में 16 से 18 फरवरी तक चित्र प्रदर्शनी
काशी में आयोजित होगा वैश्विक फोटोग्राफर इवेंटइस बारे में वाराणसी व मिर्जापुर मंडल की पर्यटन उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि, फरवरी में यह इवेंट प्रस्तावित है. जो 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा. जिसमें देश के नामी फोटोग्राफर व चित्रकार वाराणसी में एकत्रित होंगे. यह पूरा काशी पेंटिंग और फोटोग्राफी इवेंट होगा. इसमें संघाई देशों के फोटोग्राफर पेंटर और प्रतिनिधित्व कर्ता भी शामिल होंगे.ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा उन्होंने बताया कि इसमें पर्यटन विभाग उन्हें वाराणसी के पुराने स्थानों के साथ-साथ नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भ्रमण कराएगा. इसके साथ ही उन्हें पूर्वांचल से भ्रमण करने का मौका मिलेगा. जिसमें सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर में मौजूद ईको टूरिस्ट डेस्टिनेशन को वो देख सकेंगे. उन्होंने बताया यहां घुमाने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह होगा कि लोग वाराणसी के अलावा आसपास के शहरों के स्थानों को भी जान सकें.
बनारस के सुंदर मनोरम दृष्य
उन्होंने बताया कि, इस इवेंट में 24 से अधिक चित्रकार व छायाकार शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में फोटोवॉक, फोटो एक्जिबिशन, अलग अलग कंपटीशन, संग पेंटिंग तैयार करने का अच्छा अवसर भी उपलब्ध होगा. जिसमें देश के साथ-साथ संघाई देशों के छायाकार व चित्रकार शामिल होंगे. इन लोगों के आगमन से न सिर्फ काशी को नया उत्साह मिलेगा. बल्कि विश्व पटल पर लोग काशी की खूबसूरती को इस फोटोग्राफी के माध्यम से भी देख व समझ सकेंगे.वहीं, पर्यटन निदेशक ने बताया कि, इस कार्यक्रम के बाद इन पेंटिंग व तस्वीरों को पर्यटन विभाग एक बुकलेट के माध्यम से सहेज कर रखेगा. आगामी आने वाले दिनों में इसकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही इसे पर्यटन विभाग की सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा. ताकि लोग काशी की खूबसूरती को देखें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटकों का यहां आगमन हो सके.गौरतलब है कि संघाई देशों की सांस्कृतिक राजधानी (Cultural capital of shanghai countries) बनाए जाने के बाद काशी में लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. जिसके तहत रामनगर की रामलीला, देव दीपावली, टूरिस्ट कॉन्क्लेव जैसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जहां इन देशों से आए लोगों ने काशी के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत को देखा और समझा है. इस बार फोटोग्राफर इवेंट का आयोजन भी काशी को नए कलेवर में विश्व के लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.यह भी पढ़ें-यदि युवतियां पहली बार हो रही सेक्सुअल एक्टिव तो जाएं सावधान, इन बातों का रखें खास ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details