उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर और संकट मोचन मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

कोविड 19 की तीसरी लहर की आशंकाओं व ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए काशी के प्रसिद्ध मंदिर संकट मोचन, दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. उसके साथ शिव मंदिर प्रांगण की परिक्रमा पर रोक लगा दी गई है.

By

Published : Jan 12, 2022, 11:38 AM IST

बनारस के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर और संकट मोचन मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित
बनारस के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर और संकट मोचन मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

वाराणसी: विश्व में एक बार फिर कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भी संक्रमण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं और ओमीक्रोन के प्रभाव को रोकने के लिए काशी के प्रसिद्ध मंदिर संकट मोचन, दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. उसके साथ शिव मंदिर प्रांगण की परिक्रमा पर रोक है. स्पर्श दर्शन पर भी रोक लगा दिया गया है.

प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन के साथ प्रवेश दिया जा रहा है. उसके साथ दूसरे द्वार से बाहर निकाला जा रहा है. मंदिर प्रांगण में कहीं भी बैठने और परिक्रमा करने की इजाजत नहीं है. यह जानकारी मंदिर प्रशासन ने दी है.

बनारस के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर और संकट मोचन मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

हम आपको बताते चलें कि बढ़ते संक्रमण के कारण काशी की प्रसिद्ध संध्याकालीन गंगा आरती सांकेतिक रूप से की जा रही है. श्रद्धालुओं को आरती में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं है. वही शाम 4:00 बजे के बाद पूरे घाट को खाली करा दिया जा रहा है.

बनारस के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर और संकट मोचन मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

इसे भी पढ़ें-काशी मॉडल्स की पहली पसंद मोदी और योगी, लेकिन महंगाई ने रुलाया

काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हर मंदिर में नोटिस लगा दिया गया है कि बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिसमें मुख्य रुप से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, बटुक भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू, बड़ा गणेश, चिंतामणि गणेश, दुर्ग विनायक, बाबा कीनाराम पीठ स्थली आदि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details