उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः हिंदू रीति-रिवाज से हुआ पूजा का अंतिम संस्कार, परिजनों ने कही ये बातें - वाराणसी की बड़ी खबरें

मुस्लिम युवक से शादी के बाद भी पूजा का अंतिम संस्कार उनके परिजनों ने हिंदू रीति-रिवाज से किया. बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस से डेड बॉडी मिलने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए हरिश्चंद्र घाट पर ले गए, जहां पूजा को मुखाग्नि उसके बेटे नक्ष ने दी.

पूजा
पूजा

By

Published : Sep 12, 2020, 11:38 PM IST

वाराणसीः कहते हैं जब इश्क का भूत चढ़ता है तो इंसान सब कुछ भूल जाता है. ऐसा ही कुछ वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पूजा पटेल के साथ हुआ. पूजा ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. कोई इसे लव जिहाद बता रहा है, तो कोई पूजा की मॉडल बनने की चाहत का परिवारिक विरोध बता रहा है. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? अब तक साफ नहीं हो सका है. पिता की तहरीर पर आफताब के खिलाफ हत्या और दहेज का मुकदमा दर्ज हो गया है.

फिलहाल बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस से डेड बॉडी मिलने के बाद पूजा के परिवार वालों ने हिंदू रीति-रिवाज से पूजा का अंतिम संस्कार जिले के हरिश्चंद्र घाट पर किया. पूजा को मुखाग्नि उसके बेटे नक्ष ने दिया.

बताया जाता है कि पूजा ने अंतर धार्मिक विवाह किया था. लगभग 5 साल पहले पूजा की शादी लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद आफताब के साथ हुई थी. दोनों की जिंदगी खुशी-खुशी चल रही थी. पूजा की मां किरण का आरोप है कि मोहम्मद आफताब की मां जब से वाराणसी आई, तब से पूजा की जिंदगी खराब होने लगी.

कैमरे पर बोलने से बच रहा है परिवार
पूजा की मां किरण का कहना है कि वह पूजा को मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज अदा करने का दबाव बनाती थी. हालांकि कैमरे पर वह यह सब बात कहने से बच रही हैं. परिवार वालों की मानें तो पूजा ने भले ही दूसरे धर्म में शादी की, लेकिन वह दोनों धर्म को बराबर लेकर चलती थी. उसे छठ पर्व मनाने की भी अनुमति थी, तो वह ससुराल वालों के साथ ईद का त्योहार भी मनाती थी. यहां तक कि उसने अपने बेटे का नाम भी हिंदू मान्यताओं के अनुसार नक्ष रखा.

पूजा के परिजनों का कहना है कि पूजा मार्च के अंतिम दिनों में मुंबई में अपने एक मित्र से एक्टिंग सीखने के लिए गई हुई थी और जून में वापस आ गई. वह फिर से मुंबई जाने की जिद कर रही थी. परिवार और पति उनको मना कर रहे थे. परिवार वालों का यह भी आरोप है कि उसका पति आफताब अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट भी करता था. उसकी सास बहू के एक्टिंग करियर और उसके खुलेपन और खुशमिजाजी से काफी परेशान भी रहती थी. उसका विरोध भी करती थी, जिसे लेकर पूजा कई दिनों से परेशान चल रही थी.

पूजा के पिता की माली हालत ठीक नहीं
पूजा के आस पड़ोस के लोग और करीबियों का कहना है कि पूजा के पिता ठेले पर फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं. घर की आर्थिक स्थिति फिलहाल इतनी अच्छी नहीं है, जितनी पूजा की तस्वीरों में झलकती थी. परिवार वालों ने बताया कि पहले वह किराए के मकान में रहते थे और बेटी इंटर की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान लखनऊ के रहने वाले आफताब सिद्दीकी से उसकी मुलाकात 5 साल पहले हुई. दोनों ने लव मैरिज कर ली. परिवार ने इसका विरोध इसलिए नहीं किया कि पूजा अपने फैसले खुद लेकर काम करती रहती थी. 3 साल से भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में पूजा किराए पर रह रही थी. इसी मकान में पूजा आफताब के साथ निकाहनामा पढ़कर शादी भी की थी. परिवार वालों का कहना है कि पूजा और आफताब के बीच सब चीजें सामान्य थीं. जब से आफताब की मां इन दोनों के साथ रहने आई तब से चीजें बिगड़ने लगीं.

यह भी पढ़ेंः-वाराणसी: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति पर FIR

ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान भेलूपुर थाना अध्यक्ष अजय श्रोतीया ने बताया कि पिता के तहरीर पर आफताब के खिलाफ हत्या और दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details