वाराणसी :जनपद के लंका थाना क्षेत्र में बिहार के एक लड़के को फर्जी आईबी अधिकारी बनकर घूमना महंगा पड़ गया. लड़के के पास से आईबी का एक फर्जी कार्ड, एक मोबाइल और आईबी की एक फर्जी नेम प्लेट मिली.
युवक कैसे बना फर्जी आईबी अधिकारी
- फर्जी आईबी अधिकारी का नाम कुशवत्स था.
- कुशवत्स ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है.
- कुशवत्स पहले एक कंपनी में जॉब करता था.
- गलत संगति में पड़कर कुशवत्स ने फर्जी आईबी अधिकारी बनने का कदम उठाया.
- फर्जी आईबी अधिकारी बनकर वह बीएचयू के छात्रों से धन उगाही करता था.