उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मेला करेगा लोगों को स्वस्थ, देगा सरकारी योजनाओं की जानकारी - etv bharat up news

वाराणसी जनपद के सभी आठों विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी. इस मेले के साथ संपूर्ण स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे.

etv bharat
मेला करेगा लोगों को स्वस्थ, देगा सरकारी योजनाओं की जानकारी

By

Published : Apr 15, 2022, 10:56 PM IST

वाराणसी:लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी में वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जहां एक ओर लोग अपना संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे. वहीं, दूसरी ओर सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे. मेले को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गया है.

मेले के जरिए लोगों होंगे स्वस्थ :वाराणसी जनपद के सभी आठों विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी. धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी समेत अन्य उपचार व परामर्श संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी.

ये हैं उद्देश्य :सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें:Women Empowerment : 11 महिलाओं ने मिलकर कुछ इस तरह 28 हजार महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

इस तारीख को यहां लगेगा स्वास्थ्य मेला :सीएमओ ने बताया कि 18 अप्रैल को चोलापुर सीएचसी, 19 को चिरईगांव पीएचसी, 20 को काशी विद्यापीठ पीएचसी, 21 को पिंडरा पीएचसी, 22 को हरहुआ पीएचसी व अराजीलाइन सीएचसी तथा 23 अप्रैल को बड़ागांव पीएचसी व आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के पीएचसी पर मेला का आयोजन होगा. मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details