वाराणसी:कोरोना महामारी से तीसरी जंग लड़ने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैदी के साथ खड़ा है, जिसके तहत तमाम सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है. इसी क्रम में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की अपील की गई थी. इसके साथ स्वयं सूबे के मुखिया ने वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक (Sevapuri Block) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार (Community Health Center Hathi Bazar) को गोद लेने की बात कही. उसके बाद से वहां व्यवस्थाएं बढ़ाने में वाराणसी प्रशासन जुट गया है. प्रशासन की मानें तो सीएचसी हाथी बाजार (CHC Hathi Bazar) को एक मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (District Magistrate Kaushal Raj Sharma) की मानें तो सीएचसी हाथी बाजार जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से खराब स्थिति में था. यहां पर सुविधाओं का अभाव था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर सीएचसी में 30 बेड होते हैं लेकिन इस सीएचसी में मात्र 15 से 20 बेड है. यहां की दुर्दशा को देखकर ही मुख्यमंत्री ने इसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की और इसे एक मॉडल के रूप में स्थापित करने की बात कही है. जिलाधिकारी ने बताया कि अब सीएचसी में तमाम सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. यहां 15 से 20 बेड के बजाय 45 बेड करने की योजना है, जिसमें ऑक्सीजन युक्त बेड भी होंगे, जिससे यदि तीसरी वेव आए तो बच्चों का यहां इलाज हो सके. यहां के जनमानस के लिए ये सुविधाएं सदैव उपलब्ध रहेगी.
इससे कई गांव होंगे लाभान्वित
जिलाधिकारी ने बताया कि इस सीएचसी के बेहतर बन जाने और यहां सुविधाओं को दुरुस्त करने के बाद इससे सिर्फ एक ही गांव के लोग नहीं, बल्कि आसपास के लोग भी लाभान्वित होंगे. वर्तमान में यदि उन्हें थोड़ी भी दिक्कत होती है तो उन्हें शहर की ओर भागना पड़ता है. इसके बाद अब उन्हें शहर में भागने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यहीं इसी सीएचसी पर उनका इलाज होगा, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. उसके फाउंडेशन का कार्य चल रहा है. उसके साथ ही अन्य सभी मेडिकल उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे, जिससे इलाज में कोई त्रुटि न हो. उन्होंने बताया कि हमने सभी सीएचसी को पांच ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध कराएं हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा 10 अन्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सीएचसी हाथी बाजार के लिए उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:टूरिस्ट के लिए हेल्पलाइन है यह ज्योतिष, संस्कृत के बल पर ले डाला 8 भाषाओं का ज्ञान
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा सीएचसी हाथी बाजार को गोद लेने की सूचना के बाद वहां के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार गुप्ता का कहना है कि हम बेहद खुश हैं कि मुख्यमंत्री जी ने हमारे सीएचसी को गोद लिया. अब हमें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, सारी सुविधाएं हमें अपने गांव के अस्पताल में ही मिल जाएगी. हमें उम्मीद है कि अब सीएचसी के साथ हमारे गांव के भी दिन बहुरेंगे. उन्होंने हमारे सीएचसी को गोद लिया, इसके लिए हम सभी गांव वाले उन्हें धन्यवाद देते हैं.