वाराणसी: काशी के भेलूपुर थाना क्षेत्र (Bhelupur police station area) स्थित खोजवा सरायनंदन निवासी एक शख्स से लंका के नरिया निवासी का मुख्तार का आदमी बताकर उससे 1 लाख की जगह 35 लाख लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले किस्मत अली उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम मोहम्मद फईम है. उसने बताया कि मां के इलाज के लिए मुस्लिम बस्ती नरिया निवासी रमजान उर्फ गुड्डू से 5 प्रतिशत ब्याज पर वर्ष 2015 में 5 मार्च को 1 लाख रुपये लिया था. आरोप है कि मोहम्मद फईम से 5 प्रतिशत के ब्याज की जगह रमजान उर्फ गुड़डू दबंगई के बल पर जबरदस्ती तीन वर्ष प्रत्येक माह 10 प्रतिशत की दर से 10 हजार रुपये ब्याज लेता रहा और अब तक उसने 24 लाख रुपये ले लिए हैं. बावजूद इसके गुड़डू द्वारा अपने साथी लालमन मौर्या और भाई किस्मत अली उर्फ टुनटुन को भेजकर जबरदस्ती 35 लाख रुपये बाकी होने की बात कही जा रही है.
पीड़ित का आरोप है कि किस्मत अली उर्फ टुनटुन ने अपने आपको माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर जबरदस्ती सादे स्टाम्प पेपर और चेक पर दस्तखत करा लिया. साथ ही उससे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बीएचयू से 5 लाख रुपये का लोन निकलवाया गया. पीड़ित ने कहा कि हद तो तब हो गई जब 5 अगस्त को दुर्गाकुंड में लगे सावन का मेला पत्नी और बच्चों को घुमाकर शाम 7 बजे घर आ रहा था तो कबीर नगर में रास्ते में पैदल जाते देख रमजान उर्फ गुड्डू ने रास्ता रोक लिया और 35 लाख रुपये की मांग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगा.