उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने लगाया शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप, एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश - woman accused of physical abuse

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने जौनपुर निवासी एक युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है. महिला की शिकायत पर एसपी ने फूलपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

सांकेतिक
सांकेतिक

By

Published : Apr 28, 2021, 10:57 AM IST

वाराणसी :फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर एक युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. महिला ने एसपी से शिकायत की कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढे़ं-मिर्जापुर: मकान की छत ढहने से 5 लोग दबे, तीन की मौत

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

पीड़िता के मुताबिक, जौनपुर निवासी श्रीकांत पटेल पुत्र सीताराम पटेल बीते एक साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता ने युवक पर जब शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. मामले को लेकर पीड़िता फूलपुर थाना पहुंची और पुलिस से शिकायत की. इसके बाद मंगलवार को उसने एसपी ग्रामीण अमित वर्मा से मिलकर अपनी व्यथा बताई. एसपी ने फूलपुर थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए. थाना प्रभारी फूलपुर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details