वाराणसी :फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर एक युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. महिला ने एसपी से शिकायत की कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढे़ं-मिर्जापुर: मकान की छत ढहने से 5 लोग दबे, तीन की मौत
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
पीड़िता के मुताबिक, जौनपुर निवासी श्रीकांत पटेल पुत्र सीताराम पटेल बीते एक साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता ने युवक पर जब शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. मामले को लेकर पीड़िता फूलपुर थाना पहुंची और पुलिस से शिकायत की. इसके बाद मंगलवार को उसने एसपी ग्रामीण अमित वर्मा से मिलकर अपनी व्यथा बताई. एसपी ने फूलपुर थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए. थाना प्रभारी फूलपुर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.