वाराणसी:आचार संहिता लगने के बाद पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संकल्प सभा का आयोजन किया गया था. सीएम योगी भाजपा को 2019 का लोकसभा चुनाव जिताने के लिए अपील करने पहुंचे. संकल्प सभा में भाजपा के दावे से काफी कम कार्यकर्ता शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी पांच हजार कार्यकर्ता भी अपनी संकल्प सभा के लिए नहीं जुटा सकी.
वाराणसी: सीएम योगी के संकल्प सभा में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां - लोकसभा चुनाव
भाजपा की तरफ से मंगलवार को वाराणसी में संकल्प सभा आयोजित की गई. सीएम जनसभा संबोधित कर बीजेपी को बहुमत दिलाने की अपील कर रहे थे. इस दौरान सीएम की जनसभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. वहीं इस बात को छुपाने के लिए कुर्सियों को भी हटाया गया.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंगलवार को वाराणसी में संकल्प सभा आयोजित की गई. इसमें खुद सीएम योगी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. सीएम कार्यकर्ताओं और आम जनता से बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने की अपील करने पहुंचे थे. सीएम ने भाजपा सरकार के 2014 से 19 के कार्यकाल के बीच किए गए कार्यों की गिनती कराई. वहीं सभा के नजारे देख कर ऐसा लगा कि सीएम की बात सुनने में ज्यादा लोगों की रुचि नहीं रह गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भीड़ जुटाना मुश्किल होता नजर आया. भीड़ कम है, इस बात को दबाने के लिए जितनी कुर्सियों का इंतजाम किया गया था उसे हटाया गया.