वाराणसी:जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत कला भवन की गैलरी में एकल प्रदर्शनी 'चेतना' का उद्घाटन किया गया. इस गैलरी में दृश्य कला संकाय के छात्र की बनाई गई प्रदर्शनी मानव संघर्षों के साथ नारी व्यथा को समर्पित रही. दो मार्च से सात मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. दूर-दूर से लोग यहां प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं.
संवेदना और भावनाओं का स्मरण कराती प्रदर्शनी
चित्रकला प्रदर्शनी का जो विषय रहा वह संवेदना और भावनाओं का स्मरण करा रहा है. अपने आस-पास घटित हो चुके या हो रहे जीवन के संघर्ष, निरूपण वर्तमान और अतीत के बीच जूझता व्यक्ति इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है. नारी की व्यथा, व्यक्ति के बुढ़ापे के चित्र में छिपा जीवन का सार, संत महात्माओं की आंखों में झलकती परमपिता परमेश्वर को पाने की लालसा को इन सब प्रदर्शनी में चित्रकारी के माध्यम से दिखाया गया है.