उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समय आने पर हम मध्य प्रदेश में कांग्रेस से समर्थन वापस ले सकते हैं: सुधींद्र भदौरिया - लखीमपुर खीरी

लोकसभा चुनाव 2019 चार चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. अगला मतदान 6 मई को होना है. इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारी कर ली है. वहीं बसपा ने कांग्रेस के व्यवहार को देखते हुए उससे मनमुटाव की तैयारी कर रखी है. बसपा नेता का कहना है कि हम मध्यप्रदेश में कांग्रेस से समर्थन वापस ले सकते हैं.

बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया से खास बातचीत.

By

Published : May 3, 2019, 12:17 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं. हर पार्टी यह दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश में वह बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है. खासतौर पर बसपा ने इस बार दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में पार्टी नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा है कि हम कांग्रेस का व्यवहार देखकर मध्य प्रदेश में समर्थन वापस ले सकते हैं.

बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है, जिसकी जड़ें बहुत मजबूत हैं. कुछ हवा हवाई बातों से बसपा को कोई असर पड़ने वाला नहीं है. हम गठबंधन बनाकर उत्तर प्रदेश में लड़ रहे हैं और हम बड़ी ताकत बनकर जीत रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से अंबेडकर को लेकर लगातार की जा रही बयानबाजी पर सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंबेडकर को लेकर नकली प्रेम दिखाते हैं.

सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमने उन्हें एक तरफा समर्थन दिया है, लेकिन जरूरत पड़ेगी तो यह वापस होगा. सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि बहन मायावती जी ने साफ कहा है कि इनका हमारे प्रति जो रवैया है, जिस तरह से हमें क्षति पहुंचा रहे हैं, हमारे कैंडिडेट को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. ऐसी स्थिति में हम समय आने पर इस पर फैसला लेंगे और समर्थन वापस ले सकते हैं.

बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया से खास बातचीत.

बीजेपी और कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बाबा साहब का उनके जीवन काल में लगातार अपमान किया. दलितों का अपमान करते हैं और इसका पछतावा भी इनको नहीं होता है. दलितों के लिए कुछ करते भी नहीं हैं. इसलिए इनके बारे में भारत की जनता सब कुछ जान चुकी है और अब इनको बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया जाएगा. वहीं राहुल गांधी की तरफ से बसपा और सपा को बीजेपी का रिमोट कंट्रोल बताए जाने के बयान पर सुधींद्र भदौरिया ने राहुल पर बड़ा हमला बोला.

'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वजूद ही नहीं है'
उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत बयानबाजी कर रहे हैं और इस को प्रचारित कर रहे हैं. खुद कांग्रेस पार्टी ऐसा कर रही है. उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि उनका यूपी में वजूद है ही नहीं. यहां पर उनको 6 फीसदी वोट मिले और 80 सीटों पर वह चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनका आधार क्या है. सभी सीटों पर उनकी जमानत जप्त होने वाली है और वह सिर्फ वोट काटने के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से चल रही तल्खी के बाद भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस का समर्थन किए जाने के सवाल पर सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. धर्मनिरपेक्षता को लेकर हमने कई फैसले लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details