वाराणसी: तेलुगु सिनेमा के स्टार और हाल ही में सुपर डुपर हिट 'पुष्पा' फिल्म समेत कई अन्य साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले अरुंधति अरविंद सोमवार को बनारस पहुंचे. अपने पूरे परिवार के साथ बनारस की ट्रिप पर आए अरुंधति अरविंद ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती समेत बनारस की परंपरा और संस्कृति के कई पहलुओं का आनंद लिया था.
वाराणसी के गंगा घाट पर अरुंधति अरविंद से ईटीवी भारत टीम की भी मुलाकात हुई. तेलुगु फिल्मों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अरुंधति अरविंद से ईटीवी भारत की हुई खास बातचीत में उन्होंने बनारस की जमकर तारीफ की और अपनी एक इच्छा भी जाहिर की.
अरुंधति अरविंद ने बदलते बनारस की बदलती तस्वीर की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे बनारस आने का सौभाग्य मिला. मैंने अपने परिवार के साथ यहां दर्शन-पूजन किया. गंगा आरती देखी और बनारस को खुलकर एंजॉय किया. उनसे जब यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि उत्तर प्रदेश बहुत बदल चुका है. यहां पर बहुत ही संभावनाएं हैं.