वाराणसी: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है व इन दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं.
वाराणसी: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की कई दुकानें सीज - वाराणसी में लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान चोरी-छिपे मादक पदार्थों की बिक्री हो रही थी. बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मॉडल शॉप को सीज कर दिया.
सीज किए गए मादक पदार्थों के दुकान
आबकारी विभाग को जिले में आए दिन शराब के ब्लैक मेलिंग की सूचना मिल रही है. पुलिस और आबकारी विभाग ने मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी थोक और फुटकर शराब दुकानों को सील करने का निर्णय लिया है.
आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 629 देशी-विदेशी और बियर मॉडल शॉप की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें से अब तक करीब 400 दुकानों को सील किया जा चुका है.