वाराणसीः सभी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू हो जाएंगी. परीक्षा को लेकर वाराणसी के साथ ही अन्य 6 जनपदों में 40 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही विश्वविद्यालय और प्रशासन द्वारा केंद्रों की सूची को वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है.
कुलसचिव (रजिस्ट्रार) एसएल मौर्य ने बताया कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 दिन का मौका दिया गया है. संबंधित कॉलेज ई-मेल के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एमएससी, एमए, एमकॉम, एलएलबी, एमएसडब्ल्यू, पत्रकारिता एवं जनसंचार इत्यादि पाठ्यक्रम में अंतिम सेमेस्टर तथा बीएड, बीपीएड, एमपीएड में चतुर्थ सेमेस्टर एलएलबी, बीबीए, बीसीए और बीएससी इत्यादि सभी परीक्षाएं 30 सितंबर तक चलेंगी.