उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के विश्वविद्यालयों में नहीं हुआ परीक्षा की तिथियों का निर्धारण - sampurnanand sanskrit university

यूपी के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में कार्यालय खुलने के बाद से परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि परीक्षाएं कब से कराई जाएंगी, उनका शेड्यूल कब जारी होगा.

etv bharat
काशी.

By

Published : Jun 11, 2020, 5:22 PM IST

वाराणसी:जनपद में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में कार्यालय खुलने के बाद से परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके बाद भी अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि परीक्षाएं कब से कराई जाएंगी. उनका शेड्यूल कब जारी होगा और परीक्षा में किस तरीके के बदलाव किए गए हैं. गौरतलब है कि 30 जून तक चलने वाले लॉकडाउन की वजह से अब तक कोई निर्णय नहीं आया है.

बता दें कि कहीं प्रवेश परीक्षा की गतिविधियां पूरी कर ली हैं तो कहीं मेरिट के आधार पर दाखिला लेने का निर्णय लिया गया है. इसमें जगतपुर पीजी कॉलेज और अग्रसेन पीजी कॉलेज शामिल हैं. यहां स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठयक्रमों में दाखिला लेने का निर्णय लिया गया है. विदित हो कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाकर विलंब शुल्क के साथ 1 जुलाई तक कर दी गई है. वहीं हरिशचंद्र पीजी क़ॉलेज में छात्र 17 जून तक परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति रशियन सिंह ने बताया कि काशी विद्यापीठ और उसके संबंधित महाविद्यालयों में परीक्षाओं को ओएमआर शीट पर कराने का निर्णय लिया गया है. वहीं अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है कि परीक्षा कब और किस तिथि से कराई जाएगी.

संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम शुक्ला का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉकडाउन में अभी शासन के निर्देश पर केवल कार्यालय खोला जा रहा है. अभी छात्रों के प्रवेश परीक्षा पर फैसला नहीं हुआ है. लॉकडाउन के समापन के बाद इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details