उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्शन-पूजन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, काशी में बहुत सुधार हुआ है - वाराणसी समाचार

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देव गौड़ा ने अपने परिवार के साथ बाबा काल भैरव, विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में काफी सुधार हुआ है.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा.

By

Published : Aug 7, 2021, 5:11 PM IST

वाराणसीःदो दिवसीय दौरे पर सपरिवार काशी पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Ex Prime Minister HD Deve Gowda) ने शनिवार को बाबा काल भैरव, विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मीडिया से बात करते कहा कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद यह दूसरा वाराणसी दौरा था. उन्होंने कहा कि यहां बहुत क्राउड है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का धन्यवाद, जिनकी वजह से मेरे और मेरे परिवार का दो दिवसीय दौरा सफल रहा.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा.
मंदिर से दर्शन कर लौटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में बहुत बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि काशी बदल सी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का धन्यवाद और यहां प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के साथ ही साथ मेरी सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान सभी का धन्यवाद जिनकी वजह से मेरा और मेरे परिवार का धार्मिक यात्रा सफल रही है. उन्होंने कहा कि मैं अपने काशी दौरे से बहुत संतुष्ट हूं और आज ही बेंगलुरु के लिए वापस निकलूंगा. वहीं, कर्नाटक में कोरोना के प्रकोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कोई बात नहीं. उन्होंने कहा कि यह मेरी धार्मिक और निजी यात्रा है, इसे किसी राजनीति से न जोड़ा जाए. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री सर्किट हॉउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें-काशी पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, परिवार सहित किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा अपने दो दिवसीय दौरे पर परिवार के साथ शुक्रवार की दोपहर को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया और सप्तऋषि आरती में भी शामिल हुए थे. ज्ञात हो कि एचडी देव गौड़ा 1996 में प्रधानमंत्री बने थे और इनका कार्यकाल एक साल का रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details