वाराणसी :प्रदेश में पिछले छह चरणों में हुए मतदान में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा. जिसके बाद अब 19 अप्रैल को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ाने की कवायद शुरु हो गई है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पूर्व जवानों ने इसकी कमान संभाली है.
वाराणसी : 'जय जवान, जय मतदान' के नारे के साथ बढ़ाएंगे मतदान प्रतिशत - varanasi news
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूर्व सैनिकों ने अभियान चलाया है. जय जवान, जय मतदान के नारे के साथ ये जवान घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेंगे.
पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार
काशी में जागरूकता अभियान-
- 'जय जवान, जय मतदान' के नारे के साथ काशी में अभियान शुरु.
- पूर्व सैनिकों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए भरी हुंकार.
- पूर्व सैनिक कल्याण संगठन में मंगल पांडे न्यास के बैनर तले एकत्रित हुए पूर्व सैनिक.
- पहले खुद मतदान करेंगे, फिर घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगे.
- सैनिकों का मानना है कि देश की सुरक्षा तभी हो सकती है, जब एक सशक्त सरकार बने.
जिस तरह पूर्वांचल में पिछले छह चरणों में मतदान का प्रतिशत कम था उसके लिए हम बनारस से पूरे देश को यह मैसेज देना चाहते हैं. एक सशक्त राष्ट्र बनने के लिए सशक्त सरकार का बनना जरूरी होता है.
-चन्द्रदेव मिश्र, पूर्व कर्नल