उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों काशी की सड़कों पर उतरी आर्मी.... - वाराणसी में सेना के जवान सुधारेंगे यातायात

काशी में ट्रैफिक नियमों को सुधारने और पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. इसके चलते नगर निगम ने अपने प्रवर्तन दस्ते में सेना के रिटायर्ड जवानों को शामिल किया है.

नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में शामिल हुए सेना के रिटायर्ड जवान.

By

Published : Jun 11, 2019, 2:49 PM IST

वाराणसी:काशी में ट्रैफिक नियमों को सुधारने और पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल की है. नगर निगम ने सेना के रिटायर्ड जवानों को शामिल किया है. अब ये टीम काशी की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को दुरस्त करने के साथ-साथ सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को भी हटाने में नगर निगम का सहयोग करेगी.

नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में शामिल हुए सेना के रिटायर्ड जवान.

नगर निगम की टीम में शामिल हुए रिटायर्ड जवान

  • काशी में ट्रैफिक नियमों को सुधारने और पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने अपनी टीम में रिटायर्ड सेना के जवानों को शामिल किया है.
  • 12 लोगों की इस स्पेशल टीम में एक कर्नल और बाकी सेना के रिटायर्ड जवान शामिल हैं
  • ये जवान नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में शामिल होकर शहर के अलग-अलग जोन और वार्ड में अतिक्रमण हटाने, प्लास्टिक बैन होने के बाद हो रहे उसके इस्तेमाल को रोकने में नगर निगम का सहयोग करेंगे.
  • इस टीम के साथ नगर निगम की फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर डॉ. अनुश्री श्रीवास्तव भी हैंं, जो सख्त कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ते वालों पर 100 रुपये से 25000 रुपये तक का चालान कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details