वाराणसी: बीएचयू में पिछले 40 वर्षों से संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. इस मौके पर छात्रों ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. संत रविदास विद्यालय में प्रगति कला केंद्र जालंधर और प्रगति कला केंद्र वाराणसी के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, गीत और कविताओं की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है.
बीएचयू में 9 फरवरी को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्या वक्ता धर्मवीर सोरेन होंगे. तो वहीं रामजी साहब को विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान संत शिरोमणि गुरु रविदास के विचारों को प्रस्तुत किया जाएगा. बीएचयू के MP3 एटर ग्राउंड से संत रविदास की शोभायात्रा समरथ के नाम से निकाली जाएगी. झांकी बीएचयू से होते हुए रविदास मंदिर तक जाएगी. झांकी निकालने का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता एकता और बंधुत्व की भावना को बढ़ाना है