वाराणसी:जनपद में मंगलवार से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिये 4 केंद्र बनाये गये हैं.
चार केंद्रों में एक केंद्र पर सिर्फ इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन होगा. दो केंद्रों पर हाई स्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन होगा. लहुराबीर स्थित क्वीन्स इंटर कॉलेज केंद्र में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. पूरे जनपद में 5.70 लाख कॉपियां आई हुई हैं, जिसमें 12 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका था.
क्वीनस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते डीएम के सहयोग से केंद्र को सैनिटाइज करवाया गया है. केंद्र पर दो स्टॉफ भी शिक्षकों के थर्मल स्क्रीनिंग के लिए रखे गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर कमरे में सिर्फ 8 से 10 शिक्षक ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे. सभी ही ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं की कॉपियां जांची जा रही हैं.
जून तक आ सकता है रिजल्ट
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए इस बार 2500 के बजाय 600 शिक्षकों से ही कॉपियों का मूल्यांकन कराया जा रहा है. जनपद का मूल्यांकन कार्य 10 से 12 दिनों में हो जाएगा, जिसके बाद इसे पैरेलल बोर्ड को सौंपा जाता है. वहां पर विद्यार्थिंयों का रिजल्ट बनने में 20 से 25 दिनों का समय लगता है. इसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. हमारी पूरी कोशिश है कि जून तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए, ताकि बच्चे जुलाई से नये सत्र के लिए एडमिशन ले पाएं.