वाराणसी: एक तरफ पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से परेशान है तो वहीं भारतीय वैज्ञानिक डॉ. वाचस्पति त्रिपाठी का यह दावा है कि भारतीय जीवन शैली के दर्शन अलग हैं. साथ ही क्षेत्र प्रधान वाद सिद्धांत की जीवन शैली अलग है. ऐसे ही इम्यूनिटी बढ़ती रहती है.
इसीलिए भारत में कोरोना संक्रमण या किसी भी अन्य आने वाली संक्रमण व्याधि का फैलाव क्षेत्र तीव्रता एवं गति में अवरोध हो रहा है. भारतीय आयुर्वेदिक वैज्ञानिक डॉ. वाचस्पति त्रिपाठी का यह दावा है कि हमारी जो परंपरा और जो भारतीय जीवन शैली है, अगर व्यक्ति उसके हिसाब से रहे तो किसी भी संक्रमण से ग्रसित नहीं होगा.
डॉ. वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में है. यह लोगों को परेशान कर रहा है. हम वह वैज्ञानिक हैं, जिसने कुंभ के स्नान से उत्तपन्न संक्रमण बीमारियों की रोकथाम के लिए काम किया. लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भारतीय जीवन पद्धति को अपनाएं.