उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें, वाराणसी में मतदाता किन मुद्दों पर कर रहे हैं मतदान - polling for seventh phase in pm modi parliamentary constituency

जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का मतदान जारी है. इन सबके बीच ईटीवी भारत ने लोगों से बात की और उनसे यह जानने की कोशिश की, वे किन मुद्दों पर मतदान कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने मतदान को लेकर लोगों की राय जाना.

By

Published : May 19, 2019, 12:36 PM IST

वाराणसी: देश की सबसे महत्वपूर्ण सीट कहे जाने वाली वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 23.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मौसम में तल्खी होने के बाद भी लोगों की लंबी-लंबी कतारें पोलिंग सेंटर पर लगी हुई है और लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने मतदान को लेकर लोगों की राय जाना.

क्या है मतदाताओं की राय...

  • मतदान कर रहे लोगों से जब बात की गई तो हर किसी के मुद्दे अलग थे.
  • एक तरह महिलाएं जहां विकास के साथ महिला सुरक्षा के मुद्दे को अहमियत दे रही हैं तो वहीं युवा रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को ही नया प्रधानमंत्री चुनने की बात कर रहे हैं.
  • बदले हुए स्वरूप के बाद प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
  • लोगों का कहना है कि हमारे मुद्दे अलग-अलग हैं और इन्हीं मुद्दों पर हम मतदान कर रहे हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि पांच सालों में जिले बदले हुए स्वरूप के बाद पीएम मोदी के विकास कार्यों से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय मुद्दों पर अपने सांसद का चुनाव करना ज्यादा जरूरी है. सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी गंभीर समस्याएं जो दूर करेगा, वही हमारा सांसद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details