वाराणसी: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए वाराणसी जिला जेल में खास सावधानियां बरती जा रही हैं. जेल प्रशासन की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए नए कैदियों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. इसके अलावा जेल में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.
जेलर पवन त्रिवेदी ने दी जानकारी
वाराणसी जेल के जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि जेल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. उन्होंने कहा कि नए अंडर ट्रायल कैदियों का गेट पर एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला कारागार में 2,278 कैदी है. सभी कैदियों पर निगरानी रखी जा रही है. किसी कैदी में बुखार या अन्य कोई कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर उसे आइसोलेट करने की तैयारी भी जेल प्रशासन ने की है.
कैदियों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान
वाराणसी जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सभी कैदियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बंद कैदियों को एक टाइम चाय और काढ़ा दिया जा रहा है. कैदियों के लिए गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है. 24 घंटे ओपीडी की व्यवस्था है.