वाराणसी:द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्य कई ज्योतिर्लिंगों की तरह अब गर्भ गृह में प्रवेश करने से भक्तों को रोका जाएगा. मंदिर में बढ़ रही भीड़ और बाबा विश्वनाथ के शिवलिंग को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि सावन के महीने में गर्भ गृह के अंदर प्रवेश पर रोक लगाई गई, जिसके सफल होने और आसानी से दर्शन होने के बाद यह फैसला लिया जा रहा है.
दरअसल सावन के महीने में आने वाली लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने से श्रद्धालुओं को रोका था और बाहर से ही भक्त दूध व जल अर्पित करते थे, जो सीधे बाबा विश्वनाथ के ऊपर चढ़ता था. इसी व्यवस्था को अब स्थाई रूप से लागू करने की बात मंदिर प्रशासन का रहा है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि सावन की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया था और जब यह देखा गया कि मंदिर के चार दरवाजों से भक्त आसानी से झांकी दर्शन कर जल्दी निकल रहे हैं. इसके साथ ही भीड़ अव्यवस्थित भी नहीं हो रही है तो इस व्यवस्था को स्थाई रूप से लागू करने का फैसला लिया गया है.