उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्यमी लक्ष्मी मित्तल परिवार संग पहुंचे संकट मोचन मंदिर, किये दर्शन-पूजन - lakshmi mittal visited sankat mochan

उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल सपरिवार धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी पहुंचे, जहां उन्होंने संकट मोचन मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे.

उद्यमी लक्ष्मी मित्तल
उद्यमी लक्ष्मी मित्तल

By

Published : Dec 19, 2021, 1:29 PM IST

वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल सपरिवार संकट मोचन मंदिर में मत्था टेका. परिवार के साथ वह देर रात मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा को प्रसाद और माला अर्पित की. प्रांगण में स्थित राम सीता मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किए. इस दौरान मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा, वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा मौजूद रहे.

लक्ष्मी निवास मित्तल अपने परिवार के साथ लगभग 20 मिनट तक मंदिर प्रांगण में रहे. प्रांगण को चारों तरफ से देखा. इस दौरान महंत परिवार के सदस्य भी मंदिर में मौजूद रहे. मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से मित्तल परिवार का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' का CM YOGI करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि संकट मोचन मंदिर वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जो भी आता है वह बाबा के दर्शन करने जरूर आता है. मान्यता के अनुसार भगवान बजरंगबली ने यहीं पर तुलसीदास जी को दर्शन दिए थे.

बाबा का दर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती, योगी आदित्यनाथ जैसे तामाम राजनीतिक दिग्गज यहां आकर बाबा को शीश नवां चुके हैं. यही नहीं राजनीतिक दिग्गजों के साथ ही संकट मोचन मंदिर में तमाम अभिनेता और संगीत से जुड़े कलाकार प्रत्येक वर्ष आते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details