वाराणसी: कोविड-19 के दौर में मानकों का ध्यान रखकर यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर सभी विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं संपन्न कराने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 13 अक्टूबर को 12 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 13 अक्टूबर को होगी इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा - वाराणसी समाचार
कोरोना महामारी के दौर में यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 13 अक्टूबर को 12 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 13 अक्टूबर को 12 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गणित, बीएससी, एमए मासकॉम, एमएसडब्ल्यू इत्यादि की प्रवेश परीक्षाएं 13 अक्टूबर को पहली पाली में संपन्न कराई जाएंगी. दूसरी पाली में बीएससी ऑनर्स और अन्य विषयों की परीक्षा होगी.
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र 10 अक्टूबर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का विवरण होगा. प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं भी जल्द कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि बीए, एलएलबी की आंसर की अपलोड कर दी गई है.