उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABVP के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर जारी किया एंट्रेंस फॉर्म - akhil bharatiya vidyarthi parishad

विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब वह विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. स्नातक और स्नातकोत्तर सभी विषयों के फॉर्म को अपलोड कर दिया गया है. जिससे छात्रों को फिलअप करके जमा करना होगा.

विश्वविद्यालय ने जारी किया गया एंट्रेंस फॉर्म
विश्वविद्यालय ने जारी किया गया एंट्रेंस फॉर्म

By

Published : Aug 15, 2021, 2:26 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा फॉर्म को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया, जिसे लेकर सुबह से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि जल्द से जल्द इंट्रेंस परीक्षा फॉर्म को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए.


दरअसल, इस वर्ष BHU प्रवेश परीक्षा 2021 के फॉर्म को लेकर लगातार विलम्ब हो रहा था. इसी विषय को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने BHU सेंट्रल ऑफिस पर धरना दिया और परिणाम स्वरूप BHU प्रशासन के द्वारा फॉर्म निकाला गया.


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक अधोक्ष पाण्डेय ने बताया कि फॉर्म को लेकर लगातार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और प्रतिनिधिमंडल संघर्षरत थे और आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की जीत हुई है. इसके साथ-साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा की फ्री तैयारी भी कराएंगे. प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विपुल सिंह ने कहा कि अपने प्रारूप के अनुसार पहले ज्ञापन के माध्यम से मांग 19 जुलाई को रख चुके थे, आज धरने के दबाव के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में BHU ने फॉर्म निकाला. जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं और छात्रों में खुशी का माहौल है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details