वाराणसी:वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बचाव साफ-सफाई और सामजिक दूरी बनाए रखना है. इसके लिए चार पहिया वाहनों में स्टरलाइजर लगाया जा सकता है. इससे सार्स सिंड्रोम, कोरोना वायरस, निपाह वायरस और क्रीमियन-कोंगो हेमोरेजिक बुखार के कारक वायरस को खत्म किया जा सकता है.
मालवीय उद्यमी संवर्धन एवं नवप्रवर्तन केंद्र के समनवयक व केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पीके मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे पोछने की भी आवश्यकता है. इन कीटनाशक का ज्यादा इस्तेमाल मानव शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.