वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नगर निगम की प्रवर्तन दल ने छापेमारी कर अवैध तरीके से बेचे जा रहे प्लास्टिक के सामानों को जब्त किया. नगर निगम में छापेमारी कर 100 किलो से भी ज्यादा प्लास्टिक के बैग और प्लास्टिक के सामानों को जब्त किया.
प्रवर्तन दल ने छापेमारी कर जब्त किए प्लास्टिक के सामान-
- हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी वाराणसी में प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है.
- शनिवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल ने पांडेपुर में दुकान पर छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान टीम ने 100 किलो प्लास्टिक की सामग्री बरामद की.