उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम से हटाया गया अतिक्रमण - चेंजिंग रूम से हटाया गया अतिक्रमण

वाराणसी जिले में गंगा घाट पर महिला श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. नगर निगम ने अभियान चलाकर घाट पर बने सभी चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया.

गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम से हटाया गया अतिक्रमण.
गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम से हटाया गया अतिक्रमण.

By

Published : Jan 7, 2021, 10:24 PM IST

वाराणसी: जिले में गंगा घाट पर महिला श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम पर हुए अतिक्रमण को बुधवार को नगर निगम ने मुक्त कराया. नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की ओर से अभियान चलाकर सभी चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

गौरतलब है कि जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम और विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गंगा घाट पर महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम पर अवैध कब्जा कर लोगों ने दुकाने खोल रखी थी. घाट पर बने चेंजिंग रूम पर अतिक्रमण और ताला बंद करने की शिकायत पर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ कड़ा कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम की टीम ने रीवा घाट, तुलसी घाट, अस्सी घाट सहित अन्य गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया.


माघ मेले को देखते हुए चलाया गया अभियान
प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के दौरान काशी में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए आते हैं. इस बार 14 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले के मद्देनजर नगर आयुक्त के निर्देश पर गंगा घाट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.


लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए थे चेंजिंग रूम
गंगा में स्नान के बाद महिला श्रद्धालुओं को सबसे बड़ी समस्या कपड़े बदलने की होती थी. इसी समस्या को स्मार्ट सिटी के तहत दूर करते हुए जिले से सभी गंगा घाट पर जगह- जगह लाखों रुपये खर्च कर चेंजिंग रूम बनाया गया था. विभागों की उदासीनता के कारण इन चेंजिंग रूम पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details