वाराणसी: जिले में गंगा घाट पर महिला श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम पर हुए अतिक्रमण को बुधवार को नगर निगम ने मुक्त कराया. नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की ओर से अभियान चलाकर सभी चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
गौरतलब है कि जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम और विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गंगा घाट पर महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम पर अवैध कब्जा कर लोगों ने दुकाने खोल रखी थी. घाट पर बने चेंजिंग रूम पर अतिक्रमण और ताला बंद करने की शिकायत पर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ कड़ा कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम की टीम ने रीवा घाट, तुलसी घाट, अस्सी घाट सहित अन्य गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया.