उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल - पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश घायल हुए हैं, जोकि 307 गैंग के सदस्य हैं.

etyv bharat
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश

By

Published : Oct 16, 2022, 10:04 AM IST

वराणसी : काशी के थाना सिगरा पुलिस (Thana Sigra Police) और क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन से DRM ऑफिस लहरतारा के पीछे के इलाके में रविवार सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश घायल हुए हैं, जिनकी पहचान राहुल और पवन के रूप में हुई है. ये दोनों बदमाश गत दिनों थाना सिगरा के जयप्रकाश नगर में बीजेपी नेता पशुपतिनाथ की हत्या के मामले में आरोपी हैं. घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया. दोनों ही 307 गैंग के सदस्य हैं.

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र जयप्रकाश नगर कॉलोनी (Jaiprakash Nagar Colony) में बीजेपी नेता पशुपतिनाथ की हत्या के मामले में लगातार हत्यारोपी 307 गैंग के अपराधियों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है. इसके तहत पुलिस ने 8 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में रविवार सुबह पुलिस को दो और बदमाशों की सूचना मिली, जिस पर उन्होंने क्राइम ब्रांच और सिगरा टीम के नेतृत्व में पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, अपराधियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर बदमाश घायल हो गए, जिन्हें जिला अपस्ताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि जयप्रकाश नगर कॉलोनी में बीजेपी नेता पशुपतिनाथ की लाठी डंडे से मारकर हत्या के मामले में 8 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बदमाश राहुल और पवन बदमाश डीआरएम ऑफिस के पीछे होने की सूचना मिली. इस पर क्राइम ब्रांच एवं सिगरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि राहुल नाम का व्यक्ति पहले से ही सिगरा थाने में उसके नाम अपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-पीएम स्वनिधि योजना, काशी में अब तक 38,895 लाभार्थियों को मिला ऋण

ABOUT THE AUTHOR

...view details