वाराणसी : वाराणसी में मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे सिटी स्टेशन के पास पुलिस और इनामी बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. पुलिस ने उसको वहां से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल अपराधी की पहचान सचिन उर्फ सिक्की पटेल के रूप में हुई है. इस पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा.
दरअसल, वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला को सूचना मिली थी कि इनामिया बदमाश सिक्की पटेल सिटी स्टेशन की ओर आ रहा है. इसके बाद अंधरापुल से लेकर सिटी स्टेशन के बीच पुलिस ने घेराबंदी की. इसी बीच चौकाघाट पानी टंकी के समीप बाइक सवार सिक्की पटेल ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में सचिन उर्फ सिक्की पटेल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को अपराधी सिक्की के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. घायल बदमाश सिक्की पटेल हत्या, रंगदारी और लूट जैसे संगीन मामलों में वांछित था. पुलिस फाइल के अनुसार सचिन उर्फ सिक्की पटेल वाराणसी के लक्सा थानाक्षेत्र के औरंगाबाद इलाके का रहने वाला है. इसके ऊपर चेतगंज, कोतवाली और लक्सा थाने में कुल 9 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.