उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक घायल दूसरा फरार

वाराणसी में जन्माष्टमी के दिन सोमवार की देर रात भेलूपुर इलाके में जलकर कार्यालय के पास दो बदमाशों के साथ क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस का आमना सामना हुआ. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक घायल
पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक घायल

By

Published : Aug 31, 2021, 12:28 AM IST

वाराणसीः पूरा देश जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन है, तो वहीं काशी नगरी में दो बदमाशों की मुठभेड़ पुलिस और क्राइम ब्रांच से हो गयी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को फायरिंग न करने की हिदायत दी. लेकिन वो बाज नहीं आए और फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने घायल बदमाश की शिनाख्त विनोद भारती के रूप में की है. ये बदमाश मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि घायल बदमाश विनोद भारती के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से उसे उपचार के बाद बीएचयू रेफर किया गया है. मौके से पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक पिस्टल बरामद किया है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. उपचार के बाद पुलिस का कहना है कि इससे इसके दूसरे साथी के बारे में भी पूछा जाएगा. बहुत जल्द ही वो भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़

इसे भी पढ़ें- वाह रे पुलिस ! या तो पति के साथ जाओ..नहीं तो करूंगा तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई, दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला को यह कहकर भगाया

पुलिस और क्राइम ब्रांच विनोद की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बता रही है. इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी और रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पाण्डेय, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, इंस्पेक्टर सिगरा अनूप शुक्ला की टीम शामिल थी. फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में सर्च अभियान कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर छात्रा से कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details