उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर बदमाश घायल - वाराणसी क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश झुन्ना पंडित गैंग के 2 शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है. दोनों के पैर में गोली लगी है.

मुठभेड़ में घायल बदमाश.

By

Published : Sep 12, 2019, 11:44 PM IST

वाराणसी:जनपदमें पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके एक लाख रुपये के इनामी बदमाश झुन्ना पंडित गैंग के 2 शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और घायल हालत में दोनों को अस्पताल भेजा गया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

कौन है झुन्ना पंडित-

दरअसल 3 सितंबर को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को सरेराह गोली मारकर झुन्ना पंडित और उसके साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था.जिसके बाद पुलिस लगातार झुन्ना की तलाश में लगी हुई है. हाल ही में एडीजी की संस्तुति के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढें:- योगी सरकार ने की केरोसिन ऑयल में कटौती, उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ीं

मुखबिर से मिली सूचना-

इन सबके बीच झुन्ना पंडित के दो साथियों शैलेश पटेल और दीपक राजभर को आज वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के एडे गांव स्थित हवाई पट्टी के पास से गुजरने की सूचना थी. इसी सूचना पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दो संदिग्धों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई और एक दारोगा की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली छूते हुए निकल गई, जिसके बाद लगातार दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही.


ABOUT THE AUTHOR

...view details