उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी मेले में आईं 300 से ज्यादा कंपनियां: 11,707 युवाओं को मिली जॉब, 4 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Employment News : उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं से जो रोजगार देने का वादा किया वह वाराणसी में पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. सांसद रोजगार मेले में काशी के 11,707 युवाओं को नौकरी मिली. यही नहीं इन युवाओं में सबसे हाईएस्ट पैकेज चार लाख 32000 का और उसके बाद 3 लाख 60000 पर एनम का रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 3:58 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं से जो रोजगार देने का वादा किया वह वाराणसी में पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वाराणसी में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में लगभग 20,000 युवाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. जिसमें से 11,707 युवाओं के खाते में नौकरी आई. इसके लिए बाकायदा 300 से ज्यादा कंपनियों ने रोजगार मेले में सहभागिता दर्ज की थी. नौकरी पाने के बाद युवाओं के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए.

रोजगार मेले में 11 हजार को मिली नौकरीः जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी में कई कार्यक्रम लगातार होते रहे हैं. इसमें से रोजगार मेला भी एक अहम कार्यक्रम है. शुरुआत में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ. इसके बाद सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उसी की तर्ज पर सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. करौंदी के आईटीआई कॉलोनी परिसर में 20 हजार 587 युवाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें 11,707 लाभार्थी सेवायोजित हुए है. मेले में नोएडा की कंपनी ने 427 नौकरी दी.

इन क्षेत्रों में रोजगार दिलाने का प्रयासः जिलाधिकारी ने बताया कि, लगभग 10 क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है. इसमें आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, फाइनेंस, अकाउंट्स, कॉल सेंटर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर आदि के साथ ही स्किल्स के मुताबिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया गया है. मैकेनिकल, टेक्निकल, इंडस्ट्रियल आदि क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है. कंपनियों ने अपनी जरूरत के मुताबिक कंडिडेट को अप्रोच किया है. क्योंकि कंपनियों को जिस तरह के कंडीडेट की जरूरत है, उस तरह का स्किल युवाओं में होना अनिवार्य है. वेकेंसी हमारे पास पर्याप्त रही हैं. युवा भी बड़ी मात्रा में आए हुए थे. हमारी पूरी कोशिश रही कि युवाओं को उनके कौशल और प्रतिभा के आधार पर काम मिल सके. आगे भी रोजगार मेले का अयोजन होता रहेगा.

रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन करना होता है प्रोफाइल रजिस्ट्रेशनःअपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर आपको सबसे पहले न्यू अकाउंट पर जाना होगा. यहां पर आपको जॉब सीकर ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको साइन अप का प्रोसेस करना होगा, जिसमें पूरा नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर भरना होगा. इसके साथ ही आपको एक यूजर आईडी भी बनानी होगी. सफलता पूर्वक यूजर आईडी भरने के बाद आप पासवर्ड क्रिएट करेंगे. उसके बाद एक स्वघोषणा को टिक मार्क करना पड़ेगा. फिर आधार वेरीफाई करने के लिए आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. कैप्चा कोड भरना होगा. फिर सबमिट करना होगा. इससे आपका नया अकाउंट बन जाएगा. तब आगे का प्रोसेस होगा.

इन कागजात की होगी जरूरतः सेवायोजन विभाग के पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता बतानी पड़ती है. इसके लिए मार्कशीट, प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ईमेल आईडी के साथ ही मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं. इसके साथ ही समस्या होने पर किसी साइबर कैफे में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर करा सकते हैं. पोर्टल पर लॉग इन के लिए आपको जॉबसीकर ऑप्शन को चुनना होगा. अगर लैपटॉप या किसी कम्यूटर सिस्टम से लॉग इन करते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करने में काफी आसानी होगी.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 25 दिसंबर को करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए मिलेंगी फ्लाइट

Last Updated : Dec 13, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details