वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं से जो रोजगार देने का वादा किया वह वाराणसी में पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वाराणसी में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में लगभग 20,000 युवाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. जिसमें से 11,707 युवाओं के खाते में नौकरी आई. इसके लिए बाकायदा 300 से ज्यादा कंपनियों ने रोजगार मेले में सहभागिता दर्ज की थी. नौकरी पाने के बाद युवाओं के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए.
रोजगार मेले में 11 हजार को मिली नौकरीः जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी में कई कार्यक्रम लगातार होते रहे हैं. इसमें से रोजगार मेला भी एक अहम कार्यक्रम है. शुरुआत में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ. इसके बाद सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उसी की तर्ज पर सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. करौंदी के आईटीआई कॉलोनी परिसर में 20 हजार 587 युवाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें 11,707 लाभार्थी सेवायोजित हुए है. मेले में नोएडा की कंपनी ने 427 नौकरी दी.
इन क्षेत्रों में रोजगार दिलाने का प्रयासः जिलाधिकारी ने बताया कि, लगभग 10 क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है. इसमें आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, फाइनेंस, अकाउंट्स, कॉल सेंटर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर आदि के साथ ही स्किल्स के मुताबिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया गया है. मैकेनिकल, टेक्निकल, इंडस्ट्रियल आदि क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है. कंपनियों ने अपनी जरूरत के मुताबिक कंडिडेट को अप्रोच किया है. क्योंकि कंपनियों को जिस तरह के कंडीडेट की जरूरत है, उस तरह का स्किल युवाओं में होना अनिवार्य है. वेकेंसी हमारे पास पर्याप्त रही हैं. युवा भी बड़ी मात्रा में आए हुए थे. हमारी पूरी कोशिश रही कि युवाओं को उनके कौशल और प्रतिभा के आधार पर काम मिल सके. आगे भी रोजगार मेले का अयोजन होता रहेगा.