वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन (Darshan in Kashi Vishwanath Dham) कराने के मामले को लेकर लेखपाल और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान घटना से नाराज विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया और मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को लेखपाल द्वारा अपने करीबियों को दर्शन पूजन कराए जाने को लेकर के परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी के साथ कहासुनी हो गई. आरोप है कि कहासुनी के दौरान पुलिसकर्मी ने लेखपाल को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे नाराज होकर के मंदिर प्रशासन के कर्मचारी, सेवादार व पुजारी धरने पर बैठ गए और पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान परिसर में मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद आला अधिकारियों ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया.
विश्वनाथ धाम में धरने पर बैठे कर्मचारी:इस बारे में विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों ने बताया कि एंट्री पॉइंट से प्रवेश न लेने पर ये सारा विवाद हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लेखपाल रामदास एंट्री पॉइंट से नहीं बल्कि एग्जिट पॉइंट से प्रवेश कर रहे थे. जहां पॉइंट पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें प्रवेश करने से मना कर दिया गया. इस दौरान लेखपाल ने दूसरे गेट से प्रवेश करने पर सहमति जताई.