उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. विस्तारा एयरलाइंस यूके-781 दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी.

Etv Bharat
Emergency landing of Vistara flight

By

Published : Nov 12, 2022, 8:42 AM IST

वाराणसी: जिले के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. फ्लाइट दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी. इसी दौरान विमान में बैठे यात्री तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके चलते विस्तारा फ्लाइट की बाबतपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. लैंडिंग के बाद यात्री को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया.

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के अनुसार, जिले के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विस्तारा एयरलाइंस यूके-781 जो दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी. उसे मेडिकल इमरजेंसी के कारण वाराणसी डायवर्ट किया गया. विमान में सवार यात्री डीडी मेहर की तबियत अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद फ्लाइट की 19:40 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

मरीज के परिजनों के अनुसार डीडी मेहर को कार्डियक अरेस्ट आया था. उस वक्त फ्लाइट में मरीज के परिजन भी मौजूद थे. फ्लाइट में कुल 156 पैसेंजर सवार थे. मरीज के हॉस्पिटल जाने के बाद विस्तारा एयरलाइंस यूके-781 फ्लाइट ने फिर वाराणसी से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी.

ये भी पढ़ेंःमौत बनकर आई थी तेज रफ्तार कार, कुछ यूं बची जान, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details