उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद से गोरखपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग - वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से गोरखपुर जा रहे इंडिगो के विमान 6ई 6316 के इंजन में खराबी आ गई. इसके मद्देनजर विमान की एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग.

By

Published : Sep 8, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 5:47 PM IST

वाराणसी:रविवार को हैदराबाद से गोरखपुर जा रहे इंडिगो के विमान 6ई 6316 के इंजन में खराबी आ गई. इसके चलते विमान की लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पर 11:56 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस विमान में कुल 144 यात्री सवार थे. सभी को हवाई और सड़क मार्ग द्वारा उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा साढ़े 22 लाख का सोना, दुबई से आ रहा था शख्स

एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  • इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 6316 रविवार की सुबह 144 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से गोरखपुर जा रहा था.
  • इसी बीच विमान के इंजन में खराबी की जानकारी पायलट को हुई.
  • पायलट ने वाराणसी के एटीसी से संपर्क साधा और विमान को उतारने की इजाजत मांगी.
  • आपात लैंडिंग को देखते हुए तत्काल एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जरूरी इंतजाम पूरे कर विमान को उतारने की इजाजत दे दी.
  • इसके बाद विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराया गया.

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक आकाश दीप से ईटीवी भारत संवाददाता ने फोन पर बात की. उनका कहना है कि विमान अभी तक वाराणसी एयरपोर्ट पर खड़ा है. सभी यात्रियों को हवाई और सड़क मार्ग द्वारा उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details