वाराणसी: शहर में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के मालिकों ने रविवार को वर्तमान सरकार का विरोध किया. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों का मानना है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देते हुए ऑनलाइन खरीदारी करने की बात कही है, उससे कहीं न कहीं स्थानीय दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
वाराणसी: सरकार के विरोध में उतरे इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी - मोदी सरकार के विरोध में व्यापारी
वाराणसी में इलेट्रॉनिक दुकानदारों ने ऑनलाइन इलेट्रॉनिक गैजेट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर वर्तमान सरकार का विरोध किया है. उनका मानना है कि लॉकडाउन के बाद ग्राहक हटने से व्यापार को काफी नुकसान होगा.
सरकार के विरोध में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी
देशवासियों के लिए इस समय ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का मार्केट खोल दिया गया है. वाराणसी के व्यापारियों ने ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के मार्केट के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. व्यापारियों का मानना है कि इस तरह से अगर केंद्र सरकार कदम उठाएगी तो लॉकडाउन के खुलने तक स्थानीय दुकानदारों के ग्राहक नहीं रहेंगे. जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
व्यापारियों की केंद्र सरकार से मांग है कि वह ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करें ताकि छोटे दुकानदार लॉकडाउन खुल जाने के बाद अपने सामानों को बेचकर पूंजी को फिर से इकट्ठा कर सकें.