वाराणसी: जिले के बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुमखियां में कई किसानों को आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. बिजली विभाग द्वारा किसानों के घर पंद्रह- पंद्रह हजार रुपये बिजली बिल के भुगतान हेतु रसीद भेजने पर हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान राजेंद्र शुक्ला ने इस बात की लिखित शिकायत एक माह पूर्व विद्युत विभाग के क्षेत्रिय अधीक्षणअभियंता से की थी, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. ग्राम प्रधान सहित किसानों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का अविलंब निराकरण कराये जाने की मांग की है.
बिना कनेक्शन के बिजली विभाग ने किसानों को भेजा बिल
- मामला बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुमखियां का है.
- कई किसानों को आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है.
- बिजली विभाग ने बिजली का मीटर खींचकर बिना कनेक्शन के किसानों को पंद्रह- पंद्रह हजार रुपये बिल भेजा है.
- बिजली विभाग के इस कारनामें से किसान बहुत परेशान हैं.
- ग्राम प्रधान ने इस बात की लिखित शिकायत एक माह पूर्व विद्युत विभाग के क्षेत्रिय अधीक्षणअभियंता से की थी.
- लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
- इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में बोलने से बचते रहे.