उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बिजली का कनेक्शन दिये बिना ही विभाग ने किसानों को भेजा हजारों का बिल - बिना कनेक्शन के बिजली विभाग ने किसानों को भेजा बिल

यूपी के वाराणसी में बिना बिजली कनेक्शन दिये ही बिजली विभाग ने किसानों को हजारों का बिल भेजा है. ग्राम प्रधान सहित किसानों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का अविलंब निराकरण कराये जाने की मांग की है.

etv bharat
बिजली विभाग ने किसानों को हजारों का बिल भेजा

By

Published : Dec 31, 2019, 5:28 PM IST

वाराणसी: जिले के बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुमखियां में कई किसानों को आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. बिजली विभाग द्वारा किसानों के घर पंद्रह- पंद्रह हजार रुपये बिजली बिल के भुगतान हेतु रसीद भेजने पर हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान राजेंद्र शुक्ला ने इस बात की लिखित शिकायत एक माह पूर्व विद्युत विभाग के क्षेत्रिय अधीक्षणअभियंता से की थी, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. ग्राम प्रधान सहित किसानों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का अविलंब निराकरण कराये जाने की मांग की है.

बिजली विभाग ने किसानों को हजारों का बिल भेजा

बिना कनेक्शन के बिजली विभाग ने किसानों को भेजा बिल

  • मामला बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुमखियां का है.
  • कई किसानों को आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है.
  • बिजली विभाग ने बिजली का मीटर खींचकर बिना कनेक्शन के किसानों को पंद्रह- पंद्रह हजार रुपये बिल भेजा है.
  • बिजली विभाग के इस कारनामें से किसान बहुत परेशान हैं.
  • ग्राम प्रधान ने इस बात की लिखित शिकायत एक माह पूर्व विद्युत विभाग के क्षेत्रिय अधीक्षणअभियंता से की थी.
  • लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
  • इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में बोलने से बचते रहे.

किसानों ने डीएम से इस समस्या का अविलंब निराकरण कराये जाने की मांग की
उपरोक्त गांव सभा में विद्युतीकरण कर किसान अमृत लाल, जवाहिर, चेत नारायण, पंचदेव, मनोज, रामबहाल, प्रदीप, संतोष, शीला देवी, मंसा देवी, रजेशरा, सोनी एवं लीलावती सहित कई परिवार के घरों में आज से डेढ़ वर्ष पूर्व मीटर लगाया गया था, लेकिन बिजली विभाग द्वारा घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है. इसके बाद भी किसानों को बिजली बिल वसूली के लिए पंद्रह पंद्रह हजार रुपये की रसीद भेज दिया गया है. ग्राम प्रधान सहित किसानों ने जिलाधिकारी वाराणसी से इस समस्या का अविलंब निराकरण कराये जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details