फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली चोरी कर एसी चलाने वालों के खिलाफ बिजली विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सरकार के निर्देश के शनिवार को मुख्य अभियंता और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में देर रात फर्रुखाबाद शहर के कई मोहल्लों में ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली चोरों की पहचान की गई. इस दौरान कुछ संदिग्ध मामले पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद में नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव और मुख्य अभियंता जितेंद्र पाल सिंह के साथ बिजली विभाग के अधिकारी देर रात बिजली चोरी की जांच के लिए शहर में निकले. इस बीच अधिकारियों का काफिला आवास विकास कॉलोनी तिराहे पर रुका रहा. इसके बाद ड्रोन के माथ्यम से गंगा नगर कॉलोनी चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कुछ संदिग्ध मामले पाए गए. इस मामले में आगे की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया. इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.